यूपी के हमीरपुर से एक बेहद खौफनाक वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में 6 लड़के मिलकर एक लड़की को बुरी तरह परेशान कर रहे हैं. पुलिस अभी तक इस मामले में पीड़ित तक नहीं पहुंच सकी है. वीडियो में दिखने वाले 3 लड़के पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस के मुताबिक घटना 16 अगस्त दोपहर 2 बजे की है. सिटी फॉरेस्ट में बैठे लड़के और लड़की को इन 6 लड़कों ने घेर लिया और सबक सिखाने के लिए इस तरह की दरिंदगी करने लगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
A very scary video has come out from Hamirpur, UP. In the viral video, 6 boys are harassing a girl badly. Police has taken action against all the 6 boys. Watch this video to know more.