scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand चुनाव से पहले धामी कैबिनेट से हरक सिंह रावत बर्खास्त, देखें नॉनस्टॉप

Uttarakhand चुनाव से पहले धामी कैबिनेट से हरक सिंह रावत बर्खास्त, देखें नॉनस्टॉप

उत्तराखंड चुनाव से पहले सियासत गरमा गई है. चुनाव से पहले पुष्कर धामी सरकार ने हरक सिंह रावत को बर्खास्त कर दिया है. बीजेपी ने हरक सिंह रावत को पार्टी से 6 साल तक के लिए निलंबन कर दिया है. बीजेपी से निकाले जाने पर हरक सिंह रावत भावुक हो गए, छलकती आंखों के साथ बोले- मुंह खोलूंगा तो विस्फोट होगा. आजतक से खास बातचीत में हरक सिंह रावत ने कहा कि मुझे बर्खास्तगी की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि वक्त पर फैसला लेंगे. इस बीच खबर है कि हरक सिंह रावत आज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. साथ ही कुछ विधायकों को भी अपने साथ कांग्रेस में ले जा सकते हैं. देखें नॉनस्टॉप 100 का ये एपिसोड.

The Uttarakhand Assembly elections are next door and political activities have gained momentum in the state. In the same series, the Pushkar Dhami government has expelled Harak Singh Rawat from the cabinet. In an exclusive conversation with AajTak, Harak Singh Rawat said that he had no information about the dismissal. Watch this episode of Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement