scorecardresearch
 
Advertisement

Chamoli हादसे में 202 लोग लापता, राज्यसभा में विपक्ष पर बरसे PM Modi, देखें नॉनस्टॉप 100

Chamoli हादसे में 202 लोग लापता, राज्यसभा में विपक्ष पर बरसे PM Modi, देखें नॉनस्टॉप 100

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मची है, अब तक 19 लोगों के शव बरामद हुए हैं. तबाही का शिकार बने 202 लोग अब भी लापता हैं. धौली गंगा नदी में जलस्तर बढ़ गया है. वहीं तपोवन सुरंग से अब तक 12 लोग निकाले गए हैं. दूसरी टनल में 37 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. जेसीबी से मलबा हटाकर टनल के अंदर पहुंचने की कोशिश हो रही है. सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ और पुलिस के जवान रेस्क्यू मिशन में जुटे हैं. राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी ने कहा कि जब पूरा विश्व कठिन चुनौती से जूझ रहा है, तब राष्ट्रपित ने आशा जगाने और नई राह दिखाने वाला संदेश दिया है. किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि कांग्रेस यू टर्न ले रही है. देखें नॉनस्टॉप 100.

The glacier burst in Uttarakhand’s Chamoli district has caused severe devastation after it triggered massive flooding in the Dhauli Ganga, Rishi Ganga and Alaknanda rivers on Sunday. At least 18 people have died due to the flooding caused by the glacier burst and 202 people are still missing. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement