scorecardresearch
 
Advertisement

Chamoli में Glacier टूटने से भारी तबाही, 24 से 48 घंटे तक चलेगा Rescue Operation

Chamoli में Glacier टूटने से भारी तबाही, 24 से 48 घंटे तक चलेगा Rescue Operation

उत्तराखंड के चमोली जिले के तपोवन इलाके में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही हुई है. कई लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, वहीं सौ से अधिक लोग लापता हैं. तपोवन टनल से 16 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है. तपोवन के समीप ग्लेशियर टूटने के कारण झील बन गई है. झील के कारण नदी का जल स्तर भी बढ़ गया है. नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है वहीं ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट भी पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. एनटीपीसी के इस प्रोजेक्ट से जुड़े कई लोग भी त्रासदी के बाद लापता हैं. ज्यादा जानकाकारी के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.

Many labourers working at the Rishiganga power project are still missing after a portion of Nanda Devi glacier broke off in Tapovan area of Joshimath in Uttarakhand’s Chamoli district on Sunday morning and damaged the Rishiganga dam on Alaknanda river. The rescue operation is still underway. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement