scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: Pushkar Singh Dhami को लेकर BJP में कोई गुटबाजी नहीं, बोले Dhan Singh Rawat

नॉनस्टॉप 100: Pushkar Singh Dhami को लेकर BJP में कोई गुटबाजी नहीं, बोले Dhan Singh Rawat

पुष्कर सिंह धामी आज शाम 5 बजे उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री पद के तौर पर शपथ लेंगे. इस बीच उन्होंने तीरथ सिंह रावत, सतपाल महाराज और पूर्व सीएम खंडूरी से भी की मुलाकात. उधर दूसरी तरफ बीजेपी विधायक धनसिंह रावत ने गुटबाजी को खारिज किया है. उन्होंने कहा पुष्कर सिंह के सीएम बनने से सभी खुश हैं. आपको बता दें कि पुष्कर सिंह धामी खटीमा से बीजेपी विधायक हैं. इसके अलावा राजपूत मतदाताओं में अच्छी पैठ मानी जाती है. अन्य. खबरों के लिए देखें वीडियो.

Pushkar Singh Dhami is ready to take the oath of 11th CM of Uttarakhand at 5 pm today. Between this, he also met Tirath Singh Rawat, Satpal Maharaj and former CM KhandurI. Apart from this, BJP MLA Dhan Singh Rawat said there is no factionalism in the party on Pushkar Singh Dhami. Watch video.

Advertisement
Advertisement