ओखला इंडस्ट्रियल इलाके में अतिक्रमण हटा रहे एमसीडी के कर्मचारियों और सिविल डिफेंस के लोगों के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है. कई कर्मचारियों को चोट लगी है. दरअसल एमसीडी के ये कर्मचारी ओखला इंडस्ट्रियल इलाके में अतिक्रमण हटा रहे थे तभी सिविल डिफेंस के कर्मचारी उनसे भिड़ गए और मारपीट करने लगे. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश के बाद शहरी विकास मंत्रालय ने एमसीडी को 109 करोड़ रुपये का फंड जारी किया है. ये फंड मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए जारी किया गया है. दिल्ली-एनसीआर की और खबरों के लिए देखें, नॉनस्टॉप 100.
A clash broke out between the MCD workers and civil defense people in Delhi. The clash broke out when MCD workers were removing encroachment in Okhla Industrial area. Several MCD workers got injured in the clash. On the other hand, Delhi CM Arvind Kejriwal has directed Ministry of Housing and Urban Affairs to release 109 Crore fund to MCD. This fund will be used to control mosquito borne diseases. Watch video to keep tab on other important news. Watch more Delhi-NCR related news in Nonstop 100.