आज सुबह जापान के ओसाका पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, जी-20 शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा. पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत, मोदी-मोदी के साथ भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारे. आज ही जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मिलेंगे पीएम, साढ़े तीन बजे भारतीय समुदाय से मिलेंगे मोदी. G-20 समिट के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, महिला सशक्तीकरण, डिजिटलाइजेशन और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दो पर खास जोर. पीएम मोदी जी-20 समिट में करेंगे 10 द्विपक्षीय बैठकें, कल होगी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात.
On Thursday, PM Narendra Modi has reached Osaka, Japan to participate in the G- 20 Summit. In his departure statement, he said that issues such as women empowerment, artificial intelligence and common efforts to address challenges like terrorism will be high on his agenda. On Friday, PM Narendra Modi will meet American President Donald Trump.