झारखंड मॉब लिंचिंग मामले में अब तक 11 गिरफ्तार, जांच के लिए SIT का गठन.लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसवाले सस्पेंड. जमशेदपुर के सरायकेला में बाइक चोरी के आरोप में मुस्लिम युवक की भीड़ ने की थी पिटाई, न्यायिक हिरासत में चार दिन बाद मौत. आज सरायकेला जाएगा कांग्रेस नेताओं का दल, मृतक तबरेज के परिवार से करेगा मुलाकात. सोशल मीडिया में पिटाई का वीडियो वायरल होने पर गरमाया मामला, पीटने वालों ने लगवाए जयश्री राम और जय हनुमान के नारे. राज्यसभा में उठा झारखंड मॉब लिंचिंग का मामला, गुलाम नबी आजाद ने कहा-मॉब लिंचिंग की फैक्ट्री बना झारखंड.
The Jharkhand Police have arrested 11 people in connection with the lynching of a Muslim Youth, Tabrez Ansari in Saraikela. 2 Policemen have also been suspended for handling the case with carelessness. The Muslim youth was thrashed by the mob in suspicion of theft, after 4 days of the incident, the man died in Police custody. A Special Investigation Team has been formed to probe the matter. The mob forced the man to chant Jai Shree Ram and Jai Hanuman. Watch video for more updates.