scorecardresearch
 
Advertisement

जामिया हिंसा: JCC और दिल्ली पुलिस के बीच छिड़ा वीडियो वार!

जामिया हिंसा: JCC और दिल्ली पुलिस के बीच छिड़ा वीडियो वार!

जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी (JMI) में 15 दिसंबर को हुई पुलिस कार्रवाई पर जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी और दिल्ली पुलिस के बीच छिड़ा वीडियो वार. दिल्ली पुलिस के तीसरे वीडियो से काफी हद तक साफ हुई तस्वीर. दिल्ली पुलिस के जारी किए गए तीसरे वीडियो में जामिया यूनिवर्सिटी में लाइब्रेरी के आगे बालकनी में लटकर पत्थर फेंकते दिखे कुछ लोग. कुछ देर बाद बालकनी में जमा लोग भागते नजर आए. लाइब्रेरी में दिखी हलचल, शीशे से झांककर पुलिस की मौजूदगी की तस्दीक करते भी दिखे कुछ लोग. ज्यादा जानकारी और अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.

A video versus video war has erupted over the police violence inside the Jamia library on December 15. Jamia committee claimed the police had lathi charged the students inside the university library on December 15, while the Delhi Police Crime Branch said some "rioters" had taken refuge inside the library. For more details and other important news updates watch nonstop 100.

Advertisement
Advertisement