scorecardresearch
 
Advertisement

हिंसा के खिलाफ कोलकाता में BJP की नई मोर्चेबंदी

हिंसा के खिलाफ कोलकाता में BJP की नई मोर्चेबंदी

पश्चिम बंगाल में जारी सियासी जंग में आज बीजेपी की नई मोर्चेबंदी, कोलकाता में पुलिस मुख्यालय के घेराव की तैयारी. बीजेपी के लाल बाजार अभियान के लिए जुट रहे हैं कार्यकर्ता, हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन. कोलकाता के लाल बाजार इलाके में है पुलिस मुख्यालय, बीजेपी के मार्च को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम. कोलकाता पुलिस के लिए ट्रैफिक और कानून व्यवस्था बनाए रखना बड़ी चुनौती, पूरे रूट पर रहेगी तैनाती. हावड़ा और सियालदह में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा, सुबह 11 बजे से मार्च.

In the light of political violence, the BJP will stage a protest march in West Bengal. They have planned to cordon the Kolkata Police Headquarter. Keeping in mind the protest of BJP, security in the state have been increased. To maintain the traffic and law and order situation in the state will be biggest challenge for the Kolkata Police. To keep tabs on other news, watch video.

Advertisement
Advertisement