scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: समीर वानखेड़े के आरोपों के खिलाफ एनसीबी करेगी आंतरिक जांच

नॉनस्टॉप: समीर वानखेड़े के आरोपों के खिलाफ एनसीबी करेगी आंतरिक जांच

क्रूज ड्रग्स केस में सक्रिय एनसीबी के जोनल हेड समीर वानखेड़े अपने ही विभाग में घिर गए हैं. NCB कर रही है समीर वानखेड़े के खिलाफ आंतरिक जांच. एनसीबी के उप-महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा- अभी जैसे जैसे जांच आगे बढ़ेगी उसकी जानकारी दी जाएगी. समीर वानखेड़े के इस्तीफे के कयासों को खारिज कर दिया गया है. सोमवार को समीर वानखेड़े ने सेशंस कोर्ट में कहा- मुझे किया जा रहा टारगेट, इमेज खराब करने की हो रही कोशिश. वानखेड़े का आरोप- ड्रग्स केस में जांच को भटकाने की हो रही है कोशिश, कभी दी जा रही धमकी, कभी डाला जा रहा दबाव. देखें वीडियो.

Government intelligence agency Narcotics Control Bureau zonal chief Sameer Wankhede has become a household name now, courtesy of his high-profile drug bust in Mumbai, that's led to the arrest of Aryan Khan. But Wankhede is now facing brickbats over allegations that he demanded a 25 crore bribe from SRK. A red-faced NCB has now ordered an investigation into the matter. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement