scorecardresearch
 
Advertisement

नाॅनस्टाॅप 100: पाकिस्तान में PTI कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, कश्मीर में TV एक्ट्रेस की हत्या

नाॅनस्टाॅप 100: पाकिस्तान में PTI कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, कश्मीर में TV एक्ट्रेस की हत्या

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लॉन्ग मार्च के दौरान जबरदस्त बवाल हो गया, पीटीआई कार्यकर्ताओं ने इस्लामाबाद में चाइना चौक मेट्रो स्टेशन में आग लगा दी. इमरान समर्थक इस्लामाबाद में तोड़फोड़ और आगजनी पर उतारू नजर आए, शहर में कई जगह आग लगाई. इमरान के लॉन्ग मार्च को रोकने के लिए पाकिस्तान पुलिस ने इस्लामाबाद में पीटीआई कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले भी छोड़े. कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट की हत्या कर दी. बडगाम के चादूरा में ये वारदात हुई है. लश्कर के तीन आतंकियों ने अमरीन के घर में घुसकर ये खूनी खेल खेला. गोलीबारी में अमरीन का 10 साल का भतीजा भी घायल हो गया. देखें नाॅनस्टाॅप 100.

Violence broke out during the Long March of former Pakistan PM Imran Khan. PTI activists set fire to the China Chowk metro station in Islamabad. Pak Police lathi-charged PTI workers and also fired tear gas shells to stop them. A TV actress has been killed by terrorists in Kashmir. Watch Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement