महाराष्ट्र के कणकवली में कांग्रेस के विधायक नितेश राणे की गुंडागर्दी की तस्वीरें सामने आई हैं, एक इंजीनियर पर किया अत्याचार, कीचड़ से नहलाया. कणकवली के पास हाईवे का मुआयना करने पहुंचे थे कांग्रेस विधायक नीतेश राणे, सड़क पर गड्ढे देखकर भड़के, इंजीनियर प्रकाश शेडकर पर डलवाया कीचड़. समर्थकों ने दो बाल्टियों में कीचड़ भरकर इंजीनियर प्रकाश शेडकर को नहला दिया और विधायक नीतीश राणे लगातार इंजीनियर को धमकाते रहे. नीतेश राणे और उनके समर्थकों ने इंजीनियर को रस्सी के जरिए पुल से बांधने की कोशिश भी की. हैरत की बात ये कि कांग्रेस विधायक नीतेश राणे को अपनी गलती का जरा भी एहसास नहीं है, खुद ही अपनी गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
On Thursday a video of Congress MLA harassing an engineer surfaced on social media. Congress MLA Nitesh Narayan Rane was seen asking his supporters to throw mud on the engineer. Actually, Congress MLA went to inspect a highway and after finding pit-holes on the highway, Congress MLA started threatening the engineer. His supporters even tried to tie the engineer from the bridge. Watch video for more updates.