scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal के रानीबांध में Amit Shah की रैली, BJP पर बरसीं Mamata! देखें नॉनस्टॉप 100

West Bengal के रानीबांध में Amit Shah की रैली, BJP पर बरसीं Mamata! देखें नॉनस्टॉप 100

पश्चिम बंगाल के रानीबांध में गृहमंत्री अमित शाह ने रैली की. उन्होंने ममता बनर्जी की चुटकी लेते हुए कहा कि दीदी को चोट कैसे लगी, पता नहीं. उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर खराब होने से आज मैं झारग्राम में रैली नहीं कर सका, लेकिन मैं इसे साजिश नहीं कहूंगा, हेलीकॉप्टर है, कभी खराब हो सकता है. अमित शाह ने कहा कि 130 राजनीतिक हत्याओं का जवाब पश्चिम बंगाल की जनता देगी. अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता राज में घुसपैठ बढ़ी. वहीं ममता बनर्जी ने पुरुलिया में व्हीलचेयर पर बैठकर रैली की. उन्होंने रैली के दौरान बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि जब तक सांस रहेगी, तब तक मैं बोलूंगी. देखें नॉनस्टॉप 100, सईद अंसारी के साथ.

Union minister Amit Shah took a jibe at Bengal CM Mamata Banerjee during a rally in Bengal and said there was a glitch in his helicopter but he won’t call it a “conspiracy”, hinting at the Nandigram incident. “I am a little late today because of some glitch in my helicopter but I won't call it a conspiracy,” said Amit Shah at a rally in Ranibandh of West Bengal, taking a dig at Mamata. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement