गृह मंत्री अमित शाह ने अभी से पश्चिम बंगाल में बीजेपी सरकार बनाने का दावा ठोक दिया है. उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी. उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में पहले चरण के चुनाव में 30 में से 26 सीटें बीजेपी जीत लेगी. बीजेपी अमित शाह ने असम में पहले चरण के में 37 सीटें जीतने का भी दावा किया. असम में पहले चरण में 47 सीटों पर कल मतदान हुआ था. वहीं महाराष्ट्र में सचिन वाजे की 100 करोड़ी उगाही कांड पर पहली बार शिवसेना ने मत सामने रखा. उन्होंने सामना में अपनी ही सरकार के गृहमंत्री पर गंभीर टिप्पणी की. उन्होंने लिखा कि संदेह के घेरे में रहना वाला कोई शख्स गृह मंत्री का दायित्व नहीं संभाल सकेगा. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा कि अनिल देशमुख को दुर्घटनावश महाराष्ट्र के गृह मंत्री का पद मिला. देखें नॉनस्टॉप 100, सईद अंसारी के साथ.
Union minister and BJP leader Amit Shah boasted that BJP will win 26 of the 30 seats that went to the polls in West Bengal in the first phase of the assembly election. Shiv Sena in its mouthpiece Saamnaa that Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh got the high-profile post only because senior NCP leaders Jayant Patil and Dileep Wales Patil had refused to accept it. Watch this episode of Non-Stop 100 for more updates.