पश्चिम बंगाल के चौथे चरण के मतदान में जबरदस्त चुनावी हिंसा देखने को मिली. कोच बिहार के सीतलकूची में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प देखने को मिली. वहीं 4 लोगों की मौत भी हो गई है. सीतलकूची में पोलिंग स्टेशन के पास बम फेंकने और गोलीबारी करने के बाद सुरक्षाबलों ने एक्शन लिया. उपद्रवियों को भगाने के लिए बल प्रयोग किया गया. ममता बनर्जी प्रभावित स्थल पर रैली करेंगी. हिंसा को लेकर ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोला है. वे कोच बिहार में विरोध रैली निकालेंगी. देखें नॉनस्टॉप 100, सईद अंसारी के साथ.
Polling in the fourth phase of Bengal elections took a violent turn in Cooch Behar on Saturday. Four people have been killed in CISF firing outside a polling booth a few hours into the polling. The firing deaths have triggered a political storm in West Bengal with the TMC and the BJP blaming each other for the violence. The TMC also accused the Election Commission (EC) of having "facilitated" the violence, which it said was "sponsored by the Bharatiya Janata Party (BJP) and executed" by the central forces. Watch this episode of Non-stop 100.