scorecardresearch
 
Advertisement

Nandigram में अशांति- ममता बनर्जी ने लगाया आरोप, पश्चिम Bengal में जारी है सियासी हिंसा! देखें नॉनस्टॉप 100

Nandigram में अशांति- ममता बनर्जी ने लगाया आरोप, पश्चिम Bengal में जारी है सियासी हिंसा! देखें नॉनस्टॉप 100

पश्चिम बंगाल के नंद्रीग्राम में कल विधानसभा चुनाव का महामुकाबला होगा. दूसरे चरण के मतदान में सीएम ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी की सीधी टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि कल रात से नंदीग्राम में कई जगहों से अशांती की खबरें आ रही हैं. कल चुनाव के दिन नंदीग्राम में ही ममता बनर्जी टिकी रहेंगी. प्रशासन से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने को कहा है. दूसरे चरण के मतदान में कल नंदीग्राम समेत पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होने वाली है. ईवीएम के साथ मतदान केंद्रों पर अफसर पहुंच रहे हैं. वहीं पश्चिम बंगाल में सियासी हिंसा जारी है. वेस्ट मिदनापुर में बीजेपी कार्यकर्ता के घर पर हमले का आरोप है. बीजेपी उम्मीदवार अमूल्य माइटी ने शिकायत दर्ज कराई है. वहीं चिरांग समेत अमित शाह ने 3 चुनावी रैलियों को संबोधित किया. सांसद बदरुद्दीन अजमल को ललकारते हुए कहा कि असम को घुसपैठियों का अड्डा नहीं बनने देंगे. देखें नॉनस्टॉप 100.

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee on Wednesday urged the Election Commission to take action, alleging that goons from other states have come to Nandigram to create trouble and intimidate the voters. Banerjee alleged that locals are being hounded out of various villages in the assembly constituency in the Purba Medinipur district. CM Mamata alleged that BJP leaders were distributing large sums of money running into crores of rupees to influence electoral outcome and asked for action by the Election Commission. Watch this episode of Non-stop 100.

Advertisement
Advertisement