scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal के Kharagpur में PM Modi ने भरी हुंकार, बीरभूम में भिड़े लेफ्ट-TMC कार्यकर्ता! देखें नॉनस्टॉप 100

Bengal के Kharagpur में PM Modi ने भरी हुंकार, बीरभूम में भिड़े लेफ्ट-TMC कार्यकर्ता! देखें नॉनस्टॉप 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में चुनावी रैली की. उन्होंने मंच से नारा दिया कि बंगाल में इस बार बीजेपी सरकार. पीएम मोदी ने कहा कि हमें पश्चिम बंगाल में सिर्फ 5 साल का मौका दें, हम 70 साल की बर्बादी को मिटा देंगे. पीएम मोदी ने कहा कि विकास की हर योजना के आगे दीवार बनकर दीदी खड़ी हो गई हैं. वहीं बूरभूम में लेफ्ट और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई. टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप है. बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा है कि बंगाल में बीजेपी सरकार बनेगी और टीएमसी खत्म हो जाएगी. देखें नॉनस्टॉप 100, सईद अंसारी के साथ.

PM Modi says, "The kind of people turnout in Bengal shows BJP is coming to power in the state this time. It's my honour that you have come to bless BJP in such huge numbers, this clearly suggests Bengal mei iss baar BJP sarkar." Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement