पश्चिम बंगाल में 30 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान जारी है. इस दौरान हिंसा की कई तस्वीरें सामने आई हैं. कांथी में शुभेंदु अधिकारी के भाई सोमेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला हुआ है. टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगा है. ड्राइवर को इस दौरान काफी चोटें आईं, वहीं दुर्घटना के वक्त सोमुंदु आधिकारी गाड़ी में मौजूद नहीं थे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे का अंतिम दिन आज है. प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश के योगेश्वरी मंदिर में विधिवत पूजा की. काली की प्रतिमा मुकुट पहनाया. मां काली के आगे देर तक ध्यान की मुद्दा में पीएम मोदी बैठे रहे. देखें नॉनस्टॉप 100.
Voting in phase 1 of West Bengal and Assam Assembly elections 2021 is being held on Saturday. As of 3 pm, Bengal recorded 70.17 per cent voter turnout. However few incidents of violence also happened in state. West Bengal has recorded a voter turnout of 70.17 per cent till 4 pm while the turnout in Assam is 62.36 per cent. Prime Minister Narendra Modi on Saturday offered prayers at the centuries-old Jeshoreshwari Kali temple in Ishwaripur village in southwestern Bangladesh.