मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बंगाल दौरे पर हैं. इस दौरान वह मालदा में जनसभा को संबोधित करेंगे. बंगाल जाने से पहले योगी ने नमस्कार बंगाल और जय श्रीराम का ट्वीट किया. साथ ही वह बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में भी शामिल होंगे. वहीं बीजेपी महिला मोर्चा को उम्मीद है कि योगी को देख बंगाल में ठंडा पड़ जाएगा लव जिहाद. देखें रिपोर्ट.
Chief Minister Yogi Adityanath is on a visit to Bengal today. During this, he will address a public meeting in Malda. He will also take part in the BJP's Parivartan Yatra. At the same time, BJP Mahila Morcha hopes that Yogi will speak about love jihad during the rally. Watch video.