scorecardresearch
 
Advertisement

पहले दौर की वोटिंग के प्रचार का आखिरी दिन, Bengal में BJP के कई दिग्गज आज करेंगे प्रचार

पहले दौर की वोटिंग के प्रचार का आखिरी दिन, Bengal में BJP के कई दिग्गज आज करेंगे प्रचार

पश्चिम बंगाल में आज पहले दौर की वोटिंग के प्रचार का आखिरी दिन. आज कई दिग्गज बंगाल में प्रचार करेंगे. बीजेपी की तरफ से आज बंगाल में अमित शाह और योगी आदित्यनाथ रैली करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज बंगाल में प्रचार करेंगे. वहीं, बीजेपी की तरफ से आज से प्रचार मैदान में मिथुन चक्रवर्ती भी रैली और रोड शो करेंगे. कल पीएम नरेंद्र मोदी ने बंगाल के कांथी में रैली की थी. इस दौरान पीएम मोदी ममताराज पर जमकर बरसें. कांथी की रैली में प्रधानमंत्री ने कहा- बच्चा बच्चा समझ गया है दीदी का खेल, जरुरत के वक्त नहीं दिखती हैं दीदी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.

Union Home Minister Amit Shah is scheduled to address a public meeting in Gosaba, West Bengal on Tuesday (March 23). Chief Minister Mamata Banerjee will also be campaigning in Purulia. Today is the last day of election campaign for the first phase voting in Bengal. Watch Nonstop 100 to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement