प्रधानमंत्री बंगाल चुनाव तकरीबन 20 से ज्यादा रैलियां करने वाले हैं. वह 20 मार्च को खड़गपुर, 21 मार्च को बांकुरा और 24 मार्च को मिदनापुर के कांथी में होंगे. 24 मार्च को बांकुरा में होने वाली रैली में शुभेंदु अधिकारी के पिता और टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी बीजेपी में शामिल होंगे. लेकिन इससे पहले शिशिर अधिकारी का ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए ममता बनर्जी ने चोट का झूठा बहाना बनाया है. अन्य खबरों के लिए देखिए यह वीडियो.
As per the sources, Suvendu Adhikari’s father Sisir Adhikari will join BJP officially on March 24. Also, he will present at Prime Minister Narendra Modi’s rally in Bankura. Apart from that, Sisir Adhikari launched a scathing attack on Mamata Banerjee. He said that Mamata Banerjee has made a false excuse for injury to win the election. For more news watch this video.