कुछ ही देर में महाराष्ट्र में सरकार बनाने के सस्पेंस से पर्दा उठेगा. दिल्ली में कुछ ही देर में कांग्रेस की बैठक में शिवसेना को समर्थन दिए जाने का एलान हो सकता है. कांग्रेस के समर्थन के एलान के बाद शिवसेना का हो रास्ता साफ हो सकता है. वहीं कांग्रेस के फैसले के बाद एनसीपी अपने पत्ते खोलेगी. ज्यादा जानकारी और अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.
It seemed Maharashtra deadlock will end today. While the Shiv Sena has been making efforts to reach out to the NCP and the Congress, the Sharad Pawar-led party said the Sena will have to walk out of the NDA first. On the other hand Congress is expected to provide outside support to the Shiv Sena-NCP government. For more details and latest news updates watch nonstop 100.