राहुल सावरकर नहीं हूं, वाले बयान पर घिरे राहुल गांधी, सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस करने की बात कही है. रंजीत सावरकर ने राहुल गांधी की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं शिवसेना को कांग्रेस से गठबंधन तोड़ने की नसीहत भी दी. वहीं राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान से शिवसेना भी नाखुश है. सूत्रों के मुताबिक उद्धव कर सकते हैं कांग्रेस आलाकमान से बात. नॉनस्टॉप 100 में जानें अब तक की सभी बड़ी खबरें.
Rahul Gandhi on Saturday took a jibe at BJP for demanding an apology for his rape in India statement and said, My name is Rahul Gandhi, not Rahul Savarkar. I will never apologise for speaking truth. Meanwhile, Ranjit Savarkar, grandson of Savarkar said that he will file a defamation case against the Rahul Gandhi. Watch Nonstop 100.