scorecardresearch
 
Advertisement

Nonstop 100: कोलकाता में पार्थ चटर्जी पर महिला ने फेंकी चप्पल, बोली 'जनता का धन लूट रहे'

Nonstop 100: कोलकाता में पार्थ चटर्जी पर महिला ने फेंकी चप्पल, बोली 'जनता का धन लूट रहे'

शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसे पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के खिलाफ अब जनता में भी गुस्सा देखने को मिल रहा है. मंगलवार को जब पार्थ को चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया तो इस दौरान ही एक महिला ने उनके ऊपर चप्पल फेंक दी.इससे पहले रविवार को पार्थ चटर्जी ने दावा किया था कि ईडी की छापेमारी के दौरान बरामद रुपये उनके नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि समय बताएगा कि कौन उनके खिलाफ साजिश रच रहा है. देखें ये वीडियो.

Public anger is also being seen against Partha Chatterjee, the former West Bengal minister trapped in the teacher recruitment scam. On Tuesday, when Parth was taken to the hospital for a checkup, a woman threw a slipper at him. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement