scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: समर्थकों को योगी की चेतावनी

नॉनस्टॉप 100: समर्थकों को योगी की चेतावनी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने समर्थकों को चेतावनी दी है. योगी ने कहा है कि जीत के दंभ में जोश में होश ना खोए. इससे यूपी में अमन के खिलाफ साजिशकर्ताओं को मिलेगा मौका. वहीं योगी ने अवैध बूचड़खाने बंद होने पर कहा कि अवैध बूचड़खाने बर्दाश्त नहीं होंगे. वहीं लखनऊ में सीएम आवास का शुद्धिकरण कराने पर अखिलेश यादव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा- 2022 में सरकार बनी तो फायर ब्रिगेड में गंगा जल डालकर सभी कार्यालय धुलवाऊंगा. साथ ही उम्र को लेकर योगी के बयान पर भी अखिलेश ने योगी पर कटाक्ष किया. अखिलेश नेक कहा-उम्र में योगी बड़े हैं लेकिन काम में बहुत छोटे हैं.

Advertisement
Advertisement