scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: चमकी बुखार के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

नॉनस्टॉप 100: चमकी बुखार के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

बिहार में चमकी बुखार से मासूमों की मौत के मसले पर यूथ कांग्रेस का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के घर के बाहर का प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था, जिसने बाद में विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस  विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी महिला बैरिकेड पर चढ़ी. बड़ी मुश्किल से महिला को बैरिकेड से उतारा गया. महिला बोली- अपनी आवाज दबने नहीं दूंगी. देखें वीडियो

In Delhi, Youth Congress stages protest on Thursday outside the house of Union Health Minister Dr. Harshvardhan. They were protesting over 150 death of innocent children with chamki fever in Bihar, were detained by the police. A large number of police forces were present during these protests. Youth Congress activist raised slogan Police arrested the activists.

Advertisement
Advertisement