रूस पर यूक्रेन ने जवाबी वार किया है, बंदी बनाए गए रूसी सैनिक घुटनों पर नजर आए. रूसी सैनिक कीव में घुसने की कोशिश कर रहे थे. कीव ओबलास्ट के माकारीव में हमले का वीडियो सामने आया है. यहां रूस ने पुलिस स्टेशन बर्बाद कर दिया और सरकारी इमारतें भी ध्वस्त कर दीं. दोनेत्स्क के मारिन्का शहर में स्थानीय लड़ाकों ने मोर्चा संभाला है, लड़ाके यूक्रेनी सैनिकों द्वारा छोड़े हथियारों को इकट्ठा करते नजर आए. हमले में तबाह खारकीव की तस्वीरें सामने आयी हैं जिसमें दिखाई दे रहा है कि जली हुई इमारतों के साथ शहर खंडहर बन चुका है. यूक्रेन पर बमबारी कर रहे रूसी पायलटों को जेलेंस्की ने चेतावनी है और कहा है कि आम नागरिकों को मारना जुर्म है, इसकी कीमत चुकानी होगी. देखें नॉनस्टॉप 100.
Russian soldiers who were trying to enter Kyiv have been caught by the Ukrainian army. The captive Russian soldiers were seen lying on the floor in a video. In Donetsk's Marinka city, local fighters were seen collecting weapons left behind by Ukrainian soldiers. Zelensky has warned Russian pilots bombing Ukraine and said that killing civilians is a crime. Watch Nonstop 100.