27 अप्रैल 2024
दो चरणों के चुनावी मतदान का विश्लेषण, आंकड़ों के नजरिए से बताएंगे कि पहले और दूसरे चरण की वोटिंग का क्या प्रतिशत रहा है. इस वोटिंग प्रतिशत का क्या इशारा हो सकता है? क्या घटते मतदान से किसी पार्टी को नुकसान होगा? या फिर किसी पार्टी को फायदा होगा? विपक्ष की लॉटरी या फिर मोदी का हैट्रिक? आज इसी पर चर्चा करेंगे.