केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से बाहर आते ही बीजेपी और प्रधानमंत्री पर हल्लाबोल दिया है. सवाल है कि क्या दिल्ली में 2014 और 2019 में सातों सीट जीतने वाली बीजेपी का 2024 में खेल खराब कर सकते हैं केजरीवाल या केजरीवाल का असर नतीजों पर बेअसर ही रहेगा. देखें प़ॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज.