scorecardresearch
 
Advertisement

PSE: MP-छत्तीसगढ़ में BJP को बढ़त, राजस्थान में कांग्रेस आगे

PSE: MP-छत्तीसगढ़ में BJP को बढ़त, राजस्थान में कांग्रेस आगे

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी के लगातार चौथे कार्यकाल के लिए जीत कर आने की संभावना है. वहीं, राजस्थान में बीजेपी को झटका देकर कांग्रेस के सत्ता में आने के पूरे आसार है. जहां तक दक्षिणी राज्य तेलंगाना का सवाल है, तो वहां मौजूदा मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. इंडिया टुडे पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज (PSE) के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी के जीतने की संभावना 52 फीसदी है, जबकि राजस्थान में 35 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 55 फीसदी है. देखिए PSE का पूरा वीडियो......

The BJP faces a neck-and-neck contest in Madhya Pradesh and Chhattisgarh and a debacle in Rajasthan in the upcoming Assembly elections, according to the Political Stock Exchange (PSE). In Telangana, chief minister K. Chandrasekhar Rao looks set to sweep the December 7 state poll, with 75 per cent voters found to be backing his Telangana Rashtra Samithi. In what could be a closely-fought election, the BJP reserves a 52 per cent chance to retain power in Madhya Pradesh, the PSE data show. Watch the full video of 'PSE'......

Advertisement
Advertisement