scorecardresearch
 
Advertisement

PSE: पीएम की दौड़ में राहुल से आगे मोदी

PSE: पीएम की दौड़ में राहुल से आगे मोदी

दक्षिणी हिस्से को छोड़ दिया जाए तो पूरे देश की राय यही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक और कार्यकाल के लिए मौका दिया जाना चाहिए. इंडिया टुडे पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज के नौंवे संस्करण के मुताबिक पूरे देश  में 46 फीसदी प्रतिभागियों ने नरेंद्र मोदी के पक्ष में ही अगला प्रधानमंत्री बनने के लिए वोट दिया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को PSE सर्वे में 32% वोटरों ने प्रधानमंत्री के लिए अपनी पसंद बताया. वहीं 22 फीसदी वोटर इस पर स्पष्ट राय व्यक्त नहीं कर सके.

Barring the South, the rest of India prefers Prime Minister Narendra Modi over Congress president Rahul Gandhi as the country next PM, according to the nationwide findings of the Political Stock Exchange. The PSE, India first-ever weekly tracker of the country political pulse, found that as high 46 per cent of the respondents support Modi for a second term compared to 32 per cent backing Gandhi.

Advertisement
Advertisement