scorecardresearch
 
Advertisement

PSE: बिहार में NDA के लिए गुड न्यूज, मोदी-नीतीश की बढ़ी लोकप्रियता

PSE: बिहार में NDA के लिए गुड न्यूज, मोदी-नीतीश की बढ़ी लोकप्रियता

तीन राज्यों में मिली हार के बाद बीजेपी और एनडीए के लिए अच्छी खबर आ रही है. पीएम मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता में इजाफा हो रहा है. पिछले तीन महीने में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता में इजाफा देखने को मिल रहा. इंडिया टुडे के Political Stock Exchange की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी की लोकप्रियता में भी पहले के मुकाबले 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. बिहार में उनकी लोकप्रियता जो सितंबर में 58 फीसदी, नवंबर में 60 फीसदी थी वो अब 61 फीसदी हो गई है. वहीं 60 फीसदी लोग केंद्र सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं.

After the Bharatiya Janata Party's recent reverses in three states, the NDA seems to have received a shot in the arm, with Bihar Chief Minister Nitish Kumar registering a steady rise in his popularity over the past three months, according to India Today's latest Political Stock Exchange (PSE) report.The survey also recorded a three per cent rise in Prime Minister Narendra Modi's popularity in the state from 58 per cent in September to 60 per cent in November and 61 per cent now.

Advertisement
Advertisement