scorecardresearch
 
Advertisement

PSE: बिहार में PM मोदी पहली पसंद, तेजस्वी का ग्राफ बेहतर

PSE: बिहार में PM मोदी पहली पसंद, तेजस्वी का ग्राफ बेहतर

बिहार में एनडीए की सीटों के बंटवारे पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लिया है. दोनों पार्टियां लोकसभा चुनाव में बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. इस बीच बिहार से इंडिया टुडे पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज (PSE) के जो आंकड़े आएं हैं वो पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार दोनों के लिए सुखद लग रहे हैं. पीएम की रेस में नरेंद्र मोदी को बिहार की 58 फीसद जनता ने पसंद किया है, जबकि राहुल गांधी 32 फीसद लोगों की पसंद हैं. वहीं, मुख्यमंत्री के लिए 46 फीसद लोग नीतीश कुमार को चाहते हैं, जबकि तेजस्वी यादव के पक्ष में 28 फीसद लोगों ने अपनी राय रखी. वीडियो में देखें, पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज में दूसरे पहलुओं पर क्या समीकरण सामने आए...

Bihar CM Nitish Kumar won the support of 46 per cent of the respondents who wanted him to run the state for another term. Whereas, RJD leader Tejashwi Yadav secured the backing of 28 per cent. In Haryana, there is tough contest between CM Manohar Lal Khattar and former CM Bhupinder Singh Hooda, with 33 per cent support.

Advertisement
Advertisement