इंडिया टुडे ग्रुप के लिए एक्सिस माई इंडिया की ओर से जुटाए गए पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज (PSE) डेटा के आधार पर ये पता लगाने की कोशिश करेंगे कि यूपी में है किसकी कितनी लोकप्रियता? ये सर्वे 14 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच किया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के 80 संसदीय क्षेत्रों में टेलीफोन इंटरव्यू लिए गए. इसमें 31,200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. ये सैम्पल उत्तर प्रदेश की आबादी और भौगोलिक स्थिति की नुमाइंदगी करने वाला था. सितंबर में किए गए पहले ट्रैकिंग पोल में योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता 43% थी. बीजेपी समर्थकों के लिए निराशाजनक बात ये है कि एक्सिस की ओर से कराए गए ताजा सर्वे में योगी की लोकप्रियता बीते तीन महीने में 5% नीचे आ चुकी है.
The Political Stock Exchange data compiled by Axis My India for the India Today Group, shows that UP Chief Minister Yogi Adityanath popularity level has slipped significantly over the last three months. The PSE poll was conducted by Axis My India between December 14 and 19. Telephonic interviews were conducted in all 80 Parliamentary constituencies of the state. The sample was representative of the demography and geography of the state. The poll had a sample size of 31,200.