सबसे पहले बात संसद की सुरक्षा में सबसे बड़ी चूक की संसद में जो हुआ, वो होश उड़ाने वाला था. क्योंकि सबसे सुरक्षित जगहों में से एक मानी जाने वाली देश की संसद में आज सुरक्षा व्यवस्था तार तार हुई है. लोकसभा में जब कार्रवाई चल रही थी, ठीक उसी वक्त दो लोग संसद के भीतर सदन में कूद पड़े, इन आरोपियों के पास फायर क्रैकर थे, जिसे इन्होंने संसद के अंदर ही फोड़ा और संसद धुआं धुआं हो गई.