हिंदुस्तान ने बता दिया है कि अंतरिक्ष के सिकंदर हम ही हैं. पहली बार चांद के दक्षिणी ध्रुव की सतह पर भारत का राष्ट्रीय चिन्ह छप गया है. पहली बार चांद के दक्षिणी ध्रुव पर भारत का तिरंगा लहराया है. आज की तारीख दुनिया के कैलेंडर में इतिहास के तौर पर दर्ज हो गई है. इसरो की इस महान उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है. पूरा देश आज उत्सव मना रहा है.