पंजाब के पॉक्सो कोर्ट ने रेप मामले में पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद की सजा सुना दी है. जिसके बाद बजिंदर सिंह को कोर्ट से सीधे मानसा की तमकोट जेल भेज दिया गया. अभी 2 अन्य केस में भी पादरी को सजा का इंतजार है. पंजाब आजतक में देखें ये पूरा मामला क्या है.