पंजाब के फिरोजपुर में मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के समर्थक आप में भिड़ गए. फिरोजपुर के जीरा में सरपंच पद के उम्मीदवार चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने जा रहे थे. इस दौरान आप विधायक नरेश कटारिया और कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा के समर्थकों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से पथराव होने लगा. इसी बीच गोलियां भी चली.