पंजाब में पराली जलाने के मामलों में फिर से बढ़ोतरी हुई है. सोमवार को 1624 पराली जलाने के मामले सामने आए, जबकि बीते दिन यानी 12 नवंबर को 987 पराली जलाने के मामले सामने आए थे. एक दिन में 637 मामले बढ़ गए. सबसे ज़्यादा बठिंडा ज़िले में पराली को जलाया गया. दो दिन में पराली जलाने की 2500 से ज्यादा घटनाएं, देखें पंजाब आजतक.