SAD चीफ सुखबीर बादल ने अपनी धार्मिक सजा पूरी कर ली है. इस दौरान, सुखबीर बादल ने सेवादारी की, पहरेदारी की और गुरुद्वारे में बर्तन भी धोए. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुखबीर बादल ने कीर्तन सुना. सुखबीर बादल शुक्रवार को अकाल तख्त में माथा टेकेंगे.