scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Aajtak: पंजाब में सरकार करती रह गई दावे, किसानों अभी भी जला रहे पराली

Punjab Aajtak: पंजाब में सरकार करती रह गई दावे, किसानों अभी भी जला रहे पराली

पराली जलाने से रोकने के मुद्दे पर सरकारें दावे तो बहुत करती हैं लेकिन हकीकत ये है कि पराली का जलना बंद नहीं हुआ है. सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी के बावजूद भी पंजाब में धड़ल्ले से पराली जलाई जा रही है. पराली जलाने वाले किसानों के अपने तर्क है. वो पराली जलने की घटनाओं के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. तो सरकार कोई ठोस समाधान निकालने के बजाय सिर्फ खानापूर्ति कर रही है.

Advertisement
Advertisement