पूर्वोत्तर के नगालैंड, त्रिपुरा और मेघालय के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. नतीजों से पहले आए अहम एक्जिट पोल्स ने त्रिपुरा में बीजेपी सरकार के साथ-साथ नगालैंड और मेघालय में भी बीजेपी को सरकार बनाते दिखाया था. अब के रुझानों में त्रिपुरा और मेघालय में बीजेपी आगे चल रही है. साथ ही नगालैंड में सत्ता परिवर्तन होता नजर आ रहा है. ऐसे में देखें- 'किसका होगा राजतिलक' का ये खास वीडियो.