बिहार विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर का मतदान चल रहा है. शाम 6 बजे तक वोटिंग का वक्त है यानी अगले 2 घंटे तक मतदान और चलेगा. इस वक्त मतदादा 71 सीटों के लिए वोट डाल रहे हैं. जिन बड़ी सीटों पर इस वक्त वोटिंग हो रही है वो हैं भागलपुर,बक्सर, भोजपुर, मुंगेर, जहानाबाद, गया और लखीसराय है. पटना की रैली में पीएम मोदी ने ना सिर्फ आरजेडी के पुराना शासन से जनता को सावधान किया बल्कि तेजस्वी का बिना नाम लिए अनुभवहीन बताया. पटना की रैली के बारे में पहुंची अंजना ओम कश्यप, देखिए खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.