बिहार चुनाव अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है. बिहार का छपरा भी राज्य की सियासत में बड़ी भूमिका निभाता है. छपरा विधानसभा सीट पर 16 प्रत्याशी खड़े हुए हैं. सारण जिले के 10 सीटों के लिए मतदान 3 नवंबर को है. छपरा में जलजमाव, जल निकासी, बिजली कटौती मुख्य समस्या है. 2015 के चुनाव में सारण की 10 सीटों में से 6 पर आरजेडी का कब्जा था. सारण जिले की जन्संख्या 39.52 लाख, साक्षरता 65.96%. बिहार चुनाव में छपरा के लोग क्या सोच रहे हैं, इसकी भी आज तक ने पड़ताल की. देखिए राजतिलक, अंजना ओम कश्यप के साथ.