बिहार चुनाव अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है. बिहार का वैशाली भी राज्य की सियासत में बड़ी भूमिका निभाता है. वैशाली विधानसभा सीट पर जनता दल यूनाइटेड का एकतरफा राज रहा है. 2000 से सिर्फ जेडीयू हीं इस पार्टी से जीत रही है. वैशाली विधानसभा सीट पर जेडीयू से सिद्धार्थ पटेल, कांग्रेस से संजीव सिंह और एलजेपी से अजय कुमार कुशवाहा मुख्य उम्मीदवार है. वैशाली सीट पर दूसरे चरण में मतदान होगा. वैशाली में कुल 3.11 लाख वोटर हैं. देखें वीडियो.