बिहार में पहले दौर का मतदान 71 सीटों पर हो गया है. एक तरफ जनता पहले चरण के लिए वोटिंग कर रही थी, वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरे नेता दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए लगे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विपक्ष पर ट्रिपल अटैक किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना की रैलियों में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बिना तेजस्वी यादव का नाम लिए हुए आरजेडी के शासन काल पर निशाना साधा और कहा कि वे जंगल राज के युवराज हैं. दूसरी तरफ तेजस्वी यादव मुंगेर की घटना को लेकर निशाना साध रहे हैं. वहीं राहुल गांधी अपनी रैलियों में रोजगार और पकौड़े की बात उठा रहे हैं. देखिए राजतिलक, अंजना ओम कश्यप के साथ.