आज बात बिहार में होनेवाले चुनाव पर सबसे बड़े ओपिनियन पोल की. लोकनीति और सीएसडीएस के सर्वे के जरिए आपको बताएंगे कि क्या बिहार की सियासी बयार बदल रही है या फिर एनडीए की वापसी हो रही है. क्या है बिहार की जनता का मूड. क्या नीतीश फिर से बन पाएंगे सीएम या फिर तेजस्वी के सिर पर सजेगा ताज. नीतीश कुमार की एनडीए सरकार की वापसी होगी या तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी. चिराग पासवान का बिहार में क्या होगा सीन, इन सब सवालों के जानिए जवाब, किसका होगा राजतिलक देखिए खास शो, बिहार ओपीनियन पोल में, अंजना ओम कश्यप और श्वेता सिंह के साथ.