समाजवादी पार्टी के सांसद और गठबंधन के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव के लिए बदायूं रैली में आईं बीएसपी सुप्रीमो मायावती का कहना है कि इस बार केंद्र से बीजेपी की सत्ता चली जाएगी. इनकी जुमलेबाजी और नाटक वाली चलने वाली नहीं है. मायावती ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि योगी ने जो बजरंगबली और अली का बयान दिया है. मैं योगी आदित्यनाथ को कहना चाहती हूं कि जो बजरंगबली है वह भी हमारे हैं अली भी हमारे हैं. यह दोनों अपने हैं. कोई गैर नहीं है. हमें अली भी चाहिए और बजरंगबली भी चाहिए. बजरंगबली इसलिए भी चाहिए कि वह दलित जाति से जुड़े हैं और उनकी जाति भी योगी आदित्यनाथ ने ही खोज की है. बजरंगबली दलित और वनवासी जाति के हैं. योगी की मैं आभारी हूं. हमारे वंशज के बारे में जानकारी निकालने के लिए. अली और बजरंगबली के गठजोड़ से अच्छा नतीजा निकलेगा. इस गठजोड़ में पिछड़ा समाज के दुखी और वंचित लोग जुड़े हैं. केंद्र की गलत नीतियों से लोग गुस्से में हैं.
Bahujan Samaj Party chief Mayawati on Friday said the BJP would neither get the votes of Ali nor Bajrang Bali in the Lok Sabha elections. Addressing a joint rally of the BSP-SP-RLD alliance in favour of SP nominee Dharmendra Yadav, Mayawati said that in the Lok Sabha elections in Uttar Pradesh, Yogi party will neither get the votes of Ali nor Bajranj Bali, who is associated with my caste. It is not me who has invented the caste of Bajrang Bali, but Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath who has said that Bajrang Bali was a vanvasi and a Dalit,the BSP chief said.