वाराणसी में नेता रोड शो और रैलियां कर जनता तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं. शनिवार को चारों बड़ी पार्टियों के नेताओं ने काशी में अपनी रैली और रोड शो किया लेकिन जनता के दिल में क्या है ये जानना भी बहुत जरूरी है.'राजतलिक' में हम आज वाराणसी की जनता से परिचित कराने जा रहे हैं साथ ही किन चुनावी मुद्दों को लेकर बनारस की जनता आखिरी चरण में वोट देने जा रही है. क्या सिर्फ बड़े नेताओं की बड़ी रैलियों से जनता का दिल जीता जा सकता है या फिर जनता अपने नेताओं से कुछ और उम्मीदें लगाए बैठी है.